विस चुनाव में महाविजय के लिए एकजुटता का आह्वान

भाजपा कोटद्वार नगर मंडल की बैठक में जिला कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। बैठक में 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की महाविजय के लिए सभी से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया गया। रविवार को व्यापार मंडल सभागार में नगर मंडल अध्यक्ष सुनील गोयल की अध्यक्षता में बैठक हुई। नवनिर्वाचित जिला मंत्री जंग बहादुर सिंह रावत, मंजू जखमोला और ममता देवरानी थपलियाल का स्वागत किया गया। जिला मंत्री जंग बहादुर रावत ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर होने वाले कार्यक्रमों को सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बनाया जाएगा। जिला मंत्री मंजू जखमोला और ममता देवरानी थपलियाल ने भी पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करने और हर मोर्चे पर ईमानदारी से कार्य करने की बात कही। पूर्व जिला महामंत्री वीरेंद्र रावत ने जिला मंत्री का दायित्व हस्तगत करते हुए पार्टी संगठन को पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया। इस मौके पर पूर्व भाबर मंडल अध्यक्ष मुकेश नेगी, मानेश्वरी बिष्ट, पंकज भाटिया, पूनम थपलियाल, अनिल बहुगुणा, अर्चना शर्मा, शशि नैनवाल, मीनू खान, कुलदीप रावत, हरीश खर्कवाल, विनय शर्मा, कृष्णा नेगी, रामकुमार अग्रवाल, राकेश मित्तल, सुरेंद्र बिजल्वाण, जितेंद्र नेगी, राजेश चौधरी आदि मौजूद रहे।