क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस मौके पर हुई जनसभा वक्ताओं ने भाजपा सरकार और क्षेत्रीय विधायक पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। हिल्स डेवलपमेंट मिशन संस्था के अध्यक्ष रघुबीर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीण ब्लाक मुख्यालय में एकत्रित हुए। यहां से ग्रामीणों ने बाजार क्षेत्र में जुलूस निकाला और राज्य सरकार पर क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने कहा कि सत्तारूढ़ दल से जुड़ा एक परिवार पिछले कई दशकों से क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा है, लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हो सका। पूर्व मंत्री जनरल टीपीएस रावत (रिटा.) द्वारा स्वीकृत आईटीआई को बंद करवा दिया गया है, जो क्षेत्रीय युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पालीटेक्निक भवन का निर्माण करने, संचार व्यवस्था दुरुस्त करने, अस्पतालों में पर्याप्त दवाई और स्टाफ की तैनाती करने नहीं की गई है।
प्रदर्शनकारियों में चंद्रमोहन जदली, पूर्व प्रमुख रश्मि पटवाल, जिला पंचायत सदस्य विनयपाल सिंह नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश रावत, राजेंद्र रावत, सुनीता देवी, अलका देवरानी, अन्नू भारद्वाज, गजेंद्र ध्यानी, अजयपाल रावत, भूपेंद्र सिंह नेगी, मुकेश ध्यानी और सूरज देवरानी सहित कई शामिल थे।
रिखणीखाल के ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन