क्षेत्र की नदियों में बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध खनन के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस और वन विभाग ने मालन नदी में छापे मारे। शुक्रवार रात को मालन नदी में खनन के लिए उतरे खननकारियों में भगदड़ मची रही। अलग अलग समय में मारे गए छापे में पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त तीन और वन विभाग ने एक ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़कर सीज कर दिया।
मालन नदी में उस समय खनन कारियों में भगदड़ मच गई, जब एसएसपी पौड़ी के निर्देश पर कलालघाटी चौकी प्रभारी संदीप शर्मा ने मय फोर्स और डीएफओ लैंसडौन वन प्रभाग के निर्देश पर कोटद्वार रेंज अधिकारी बीबी शर्मा ने वन कर्मियों के साथ अलग अलग समय में मालन नदी में छापा मारा। खनन कार्य में लगे श्रमिकों ने आनन फानन में नदी से बाहर की दौड़ लगा दी। कई ट्रैक्टर ट्राली चालक अपने ट्रैक्टरों के साथ नदी से बाहर भागने में कामयाब रहे, लेकिन अवैध खनन सामग्री से भरे तीन ट्रैक्टर ट्राली पुलिस के हत्थे चढ़ गई। उन्हें कलालघाटी चौकी लाकर सीज कर दिया गया। वहीं वन विभाग ने एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा उसे रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया है। एसआई संदीप शर्मा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी। तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को पुलिस ने सीज किया है।